मध्य प्रदेश

मप्र राजपूत समाज ने 20वें दिन भी बांटा भोजन, मास्क और दवाइयां


लॉकडाउन के बाद से गरीब, जरूरतमंदों की कर रहे मदद

भोपाल. देश भर में कोरोना वायरस के बाढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। इससे गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए संकट की इस घड़ी में मप्र राजपूत समाज संस्था द्वारा लगातार 20वें दिन भोपाल के कटारा हिल्स, अयोध्या नगर, होशंगाबाद रोड, सहित कोलार के बंजारी दशहरा मैदान में जरूरतमंद 500 लोगों को नि:शुल्क भोजन के पैकेट्स, मास्क व आयुष विभाग के सहयोग से होम्योपैथी की दवाईयों का वितरण कराया गया।

रविवार को बांटी गई खाद्य समग्री सहित मास्क व दवाईयों का वितरण मप्र राजपूत समाज संस्था के अध्यक्ष विनय भदौरिया और उपाध्यक्ष भरत जादौन की मौजूदगी में किया गया। इसमें समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाह, भोपाल ग्रामीण जिलाध्यक्ष विष्णुपाल सिंह, ग्रामीण सचिव अवधेश सिसोदिया, श्याम भदौरिया, मुनेन्द्र सेंगर, संजीव सिंह, महिला प्रकोष्ठ की ज्योति सिंह, राजौ भदौरिया, अयोध्या बायपास में राकेश राजपूत, कोलार के मनीष भदौरिया, होशंगाबाद रोड में धर्मेन्द्र परिहार मंडल अध्यक्ष, गुलमोहर में सुरेन्द्र चौहान, जितेंद्र तोमर, एडवोकेट बहादुर राजपूत का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment