मध्य प्रदेश

मप्र में 1700 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी मे अंबानी

भोपाल
रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी मप्र में 200 बड़े लॉजिस्टिक सेंटर खोलेेंगे। पहला सेंटर होशंगाबाद के पास 30 हेक्टेयर में खुलेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अंबानी के साथ निरंतर संपर्क में हैं। 18 अक्टूबर को इंदौर में होने जा रही निवेश समिट ‘मेग्निफिशेंट एमपी’ से पहले राज्य सरकार कई प्रोजेक्ट के साथ करीब 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की राह तैयार कर रही है। सरकार ने नए उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 फीसदी रोजगार देने की व्यवस्था की है। अनुमान है कि इससे 20 हजार लोगों को सीधे तौर पर, जबकि एक लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। अकेले अंबानी के सभी 200 लॉजिस्टिक सेंटर खुल जाते हैं तो 10 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है। इधर, गुरुवार को राल्सन टायर के पाहवा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और विशेष रियायतों को लेकर अपना पक्ष रखा। शेष | पेज 13 पर

राल्सन टायर्स पीथमपुर में इकाई डालना चाहती है। वह पांच चरणों में 1700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। साथ ही रेडियल टायर का निर्माण करेगी। इंडिया सीमेंट भी पन्ना और दमोह सीमा पर इकाई लगाकर 2000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दे चुकी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment