इंदौर
इंदौर में मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश के आयोजन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा रोजगार के मौके सिर्फ सरकारी नौकरी से नहीं बनते। निवेश आने से रोजगार के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं| उन्होंने कहा कि राज्य में आईटी सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। सरकार इसके लिए बेहतर माहौल देगी।मैंने ऐसा वातावरण बनाया है कि अब मध्यप्रदेश में निवेश का एक नया इतिहास शुरू होने जा रहा है| उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का लाभ लेने वाले औद्योगिक इकाइयों को 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी देना अनिवार्य होगा|
कमलनाथ ने कहा कि हमने इकोनामिक एक्टिविटी बढ़ाने का राज्य में प्रयास किया है। हमें निवेशकों पर भरोसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के आईटी इंजीनियर अब प्रदेश में वापस आ रहे हैं। निवेश से युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलेगा। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बने हमारा यह प्रयास है। मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश में आये सभी अतिथियों ने प्रदेश में निवेश करने का वादा किया है। सीएम ने कहा आज मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश का स्लोगन है “Emerging Economy Tiger”, दो साल बाद “Emerging” खत्म हो जायेगा सिर्फ “Economy Tiger” रहेगा|
सीएम नाथ ने कहा जिनके पास जमीन हैं, उनको अप्रूव्ल के लिए हमारे पास आने की कोई जरूरत नहीं है। आप हम पर विश्वास करेंगे तो हम भी आप पर विश्वास करेंगे। हम तीन साल बाद चेक करेंगे, किसी प्रकार की गड़बड़ी पर कार्रवाई होगी| आज एक निवेश नीति से निवेश नहीं आना वाला है। अब हर क्षेत्र के लिए उसके हिसाब से निवेश नीति होना चाहिए| पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा हमने दिखावा नही किया। इससे पहले भी इन्वेस्टर मीट हुई है लेकिन अब परिणाम आपके सामने है। मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों के लिए अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रही है।