नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई देने के साथ 2 अक्टूबर, 150वीं गांधी जयंती, समेत कई बातों पर अपनी राय रखी.
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है. तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे. सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं.
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि विदेश दौरे से पहले ही लता दीदी से फोन पर बात की और जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना है. बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन था, जिसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले ही बधाई दी थी.
बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 पर अपने विचार रखे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में देशवासियों से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की अपील की थी. बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहा है. इस अभियान को पूरे देश में शुरू किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम में इस मुहिम पर विस्तार से अपनी बात रख सकते हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी शक्ति की देवी मां दूर्गा की नवरात्रि पूजा को लेकर भी लोगों से बात कर सकते हैं. आज सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय माता दी. शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें. जय अंबे जगदंबे मां. नवरात्रि के पहले दिन हम देवी दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा और आराधना करते हैं. शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही कामना है."