नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कल यानी 8 फरवरी को वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक 62.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, आप की तरफ से कल से ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल से लेकर संजय सिंह तक इसको लेकर ट्वीट कर चुके हैं।इस मामले पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उन्हें तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है।
इस मामले पर मनोज तिवारी ने कहा है, 'आम आदमी पार्टी वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांसें उल्टी चल रही हैं। अभी से इनको EVM को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है।' साथ ही उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7 से 7:30 बजे तक वोटिंग हुई। भाजपा 48 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही हैमनोज तिवारी ने कहा है, 'ईवीएम का रोना क्यों रो रहे हो। मतलब AAP अगर जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर बीजेपी जीत गई तो ईवीएम खराब है। झारखंड में बीजेपी नहीं जीत पाई तो हमने ईवीएम को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो।'