नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। पांच मैचों की टी20 सीरीज में मनीष पांडे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, ऐसे में माना जा रहा था कि वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। फैन्स इसको लेकर काफी नाराज भी हैं, केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने और मनीष पांडे को नहीं चुने जाने को लेकर फैन्स ने बीसीसीआई और कप्तान विराट कोहली को खरी खोटी सुनाई है।
बीसीसीआई ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ट्वीट किया, उस पर फैन्स ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। जाधव का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कुछ खास नहीं रहा है और ऐसे में वनडे इंटरनेशनल टीम के प्लेइंग इलेवन में उन्हें लगातार शामिल किया जाना फैन्स को बिल्कुल भी नहीं पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे कमेंट्स आए-
इस मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। इन दोनों ने ही मिलकर भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। पृथ्वी शॉ 20 और मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए।