सूरजपुर
शासन की जनकल्याणकारी योजना मनरेगा आज आमजनों के गरीबी से उपर उठने एवं जीवन को संवारने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। मनरेगा योजना ग्रामीण जनों के आजीविका के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस योजना की सराहना करते हुए सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर ग्राम पंचायत सोनगरा के हितग्राही धरमसिंह बताते हैं कि वे अपने भूमि पर गाय शेड बनाना चाहते थे, लेकिन अत्यंत गरीब होने के कारण बनवा नहीं पा रहे थे, मनरेगा से उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है।
शासन की मनरेगा योजना से धरम सिंह की इच्छा पूर्ण हो गई और उन्होंने अपनी भूमि पर मनरेगा मद से गाय के लिए एक शेड भी बनवाया। गाय शेड से उन्हें दोहरा लाभ प्राप्त हो रहा है। शेड निर्माण के बाद वर्मी टैंक, अंजोला टैंक, नाडेप टैंक, वर्मी बेड का निर्माण कराया। गोबर का प्रयोग गोबर गैस बनाने में भी किया जा रहा है। गैस बनाने के बाद अपशिष्ट से जैविक खेती कर रहा है। रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करने के कारण उसमें होने वाला लगभग 15 हजार रूपये जो पूर्व में होता था उसकी बचत हो रही है। हितग्राही ने बताया कि गाय के दूध का विक्रय कर 10000 रूपयेे माह की आमदनी होती है, इस प्रकार मनरेगा से लाभ प्राप्त होने के बाद माह में कुल 25000 रूपये आमदनी हो रही है जिससे परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहा हूॅ। आज मेरा परिवार खुशहाल है।