नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर को लोगों को महंगाई की मार पड़ने वाली है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक, मदर डेयरी ने 3 रुपये तक कीमतें बढ़ाई हैं। नई दरें रविवार से लागू होंगी।
बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है। इस साल मई में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था।
कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण दूध की कम आपूर्ति तथा खरीद की लागत में इजाफा बताया है। टोकन तथा पॉली पैक दोनों की कीमतें 2-3 रुपये के बीच बढ़ाई गई हैं। टोकन मिल्क की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
पॉली पैक की बात करें तो फुल क्रीम मिल्क की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। आधा लीटर फुल क्रीम मिल्क की कीमत 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दी गई है। वहीं, टोंड मिल्क की कीमत प्रति लीटर 3 रुपये बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर डबल टोंड मिल्क की कीमत 3 रुपये बढ़कर 36 रुपये की जगह 39 रुपये हो गई है। काऊ मिल्क की कीमत प्रति लीटर 3 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है।
इसके अलावा, सितंबर में कंपनी ने गाय के दूध के दाम भी 2 रुपये प्रतिलीटर बढ़ाया था। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मदर डेयरी का एक लीटर फुल क्रीम दूध 54 रुपये का मिलता है, जो रविवार से 57 रुपये हो जाएगा।