छत्तीसगढ़

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

रायपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कार्यालयों के लिए मतदान दिवस 21 दिसम्बर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसी तरह श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान केन्द्रों में दो पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें एक पोस्टर सेल्फी जोन और दूसरा पोस्टर मतदान की प्रक्रिया के संबंध में है। इन दोनों पोस्टरों को मतदान केन्द्र में प्रदर्शित किया जाए। सेल्फी जोन का पोस्टर मतदान केन्द्र के बाहर ऐेसे स्थान पर लगाया जाएगा, जहां मतदाता मत देने के बाद पोस्टर के साथ अपनी सेल्फी ले सके तथा मतदान की प्रक्रिया बाधित नहीं हो। दूसरे पोस्टर में मतदान हेतु अनुमोदित पहचान दस्तावेजों की जानकारी तथा मत डालने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment