छत्तीसगढ़

मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे

जांजगीर-चांपा

जांजगीर-नैला नगर पालिका चुनाव हेतु शनिवार 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दलों को मतपेटी और चुनाव सामग्रियों का वितरण स्थानीय पॉलिटेक्निक कालेज प्रांगण में किया गया।
     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में आज सुबह मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा की देखरेख में 4 काउंटर के माध्यम से मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने मतदान दलांे और मतदान केन्द्र में सुरक्षा के लिए ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को मतदान कार्य के दौरान पूरी सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्हांेने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देशित कर कहा है कि मतदान के दौरान कहीं भी कानून व्यवस्था से संबंधित कोई घटना हो तो इसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों और चुनाव नियंत्रण कक्ष को दें। उन्होंने 21 दिसंबर को मतदान तथा मतदान सामग्री जमा होते तक सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिये।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment