गोविंदपुरा विधायक और वार्ड 56 के पार्षद के सहयोग से की मदद
भोपाल. देश भर में चल रहे कोरोना संकट के बीच किए गए लॉकडाउन के कारण सभी लोग परेशान हैं। जहां एक ओर कारखानों और निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वाहन नहीं मिलने से पलायन कर रहे हैं तो दूसरी ओर खाने को मोहताज हो रहे हैं। देश पर आई संकट की इस घड़ी में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर द्वारा लॉकडाउन के बाद से लगातार गरीबों, मजदूरों और श्रमिकों सहित अन्य लोगों की मदद की जा रही है।
जरूरतमंदों की कर रहे मदद
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर द्वारा पूरे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंदिरों के पुजारियों को राशन सामग्री वितरित करवाई जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56, बरखेड़ा एफ सेक्टर स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कृष्णा गौर ने पुजारियों महंतों एवं पंडितों के बीच उपस्थित हुई।
पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष केवल मिश्रा ने विधायक को बताया कि जब से लॉकडाउन प्रारंभ हुआ है, तब से लेकर आज तक इस मंदिर प्रांगण से वार्ड 56 के समस्त जरूरतमंद रहवासियों को भोजन के पैकेट या राशन का सूखा सामान दान दाताओं के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। अंत में कृष्णा गौर ने उपस्थित जनता जनार्दन को राशन का सामान वितरित किया।
चर्च पहुंचकर सुनी समस्याएं
इसके पश्चात विधायक कृष्णा गौर वार्ड 56 स्थित चर्च पहुंचीं, जहां लॉकडाउन में फंसे हुए लगभग 34 लोगों को ठहराया गया है। वहां पहुंचकर गौर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं उन लोगों को अनूपपुर भिजवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जितेंद्र शुक्ला, सुनील द्विवेदी, अजय सोनी, रमेश भारती, एचओ आरबी त्रिपाठी, सुरेश कर्नाटक, लीलाधर मालवीय, प्रेम नारायण मिश्रा, राजू यादव, सुमित सिंह, मानवेंद्र सिंह, संदीप शुक्ला, नरेंद्र माली, शुभम गोस्वामी, अमित पांडे, राजेश मंडलोई, जसवंत गोस्वामी, बसंत मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, कैलाश मालवीय, अब्दुल रहमान भाई, सुभाष यादव, विजय यादव, सुभाष पाल, संदेश प्रजापति, राहुल कुशवाह, एसएस यदुवंशी, नामदेव दादा, एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।