भोपाल
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राज्य सड़क विकास निगम कार्यालय का निरीक्षण किया और निगम के कार्यो तथा योजनाओं की समीक्षा की। प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, सचिव सुदाम खाड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेकर काम किया जाए। सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर समस्या को खत्म करने के लिए सुधार किया जाए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित कार्यवाही के लिये अन्य आपातकालीन सेवाओं की एम्बुलेंस को भी आपस से जोड़ा जाएगा, जिससे दुर्घटना के समय पास में जो भी एम्बुलेंस उपलब्ध होगी, वह तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को निकट के अस्पताल पहुँचाकर उपचार सुनिश्चित करेगी।