मध्य प्रदेश

भोजपाल महोत्सव मेला समिति ने कस्तूरबा हॉस्पिटल के 250 कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को गिफ्ट के साथ दिया पीपीई किट

भोपाल. भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा भेल स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल के 250 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कस्तूरबा अस्पताल स्थित सभागार में किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने खुद का जीवन दांव पर लगाने वाले अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को गिफ्ट स्वरूप पानी का थर्मश, सैनिटाइजर, मास्क, फल एवं पीपीई किट देकर फूल माला पहनाकर पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया।

सीएमओ को दिया 100 पीपीई किट
कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ ही कस्तूरबा हॉस्पिटल की सीएमओ डॉक्टर बंदना दवे को डॉक्टरों और स्टाफ के लिए 100 पीपीई किट दिया गया। इस दौरान अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही सफाई कर्मी मौजूद रहे।

भेल के ये कर्मचारी मौजूद रहे
भेल भोपाल में कार्यरत कर्मचारी राजेश शुक्ला, गौतम मोरे, सीआर नामदेव, सुशील सपकाल, तुलसीराम बाटिक्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भोजपाल महोत्सव मेला समिति के ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, भेल युवा इंटक अध्यक्ष दीपक गुप्ता, समिति के महामंत्री हरीश कुमार राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, दीपक शर्मा, इंदर सिंह राजपूत, बालिस्ता रावत, विनय सिंह, केश कुमार, गोपाल पाटीदार,नीलम कुमार चौकसे, देवेंद्र चौकसे, अरविंद वर्मा, सुनील शाह, नीरज ठाकुर, चन्दन वर्मा, कृष्णआंशु गौतम, वीरेंद्र साहू, सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment