कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दी
भोपाल. बीएचईएल भोपाल के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में कार्यपालक निर्देशक भेल सी आनंदा ने सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी। गुरुवार को भेल से 8 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, इसमें 2 अधिकारी, 2 पर्यवेक्षकऔर 4 कामगार शामिल थे। इस अवसर पर एके बेहेरा, महाप्रबंधक (एचआर) और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आनंदा ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दी।
एसटीपी प्लॉट के सहपाठियों ने दी विदाई
बीएचईएल के पिपलानी स्थित एसटीपी प्लांट से सेवानिवृत्त हुए शकील खान का प्लांट के साथी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें फूल माला पहनाकर सहपाठियों ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर प्लांट प्रमुख धीरेन्द्र प्रजापति, भेल के ट्रेड यूनियन नेता दीपक गुप्ता, परवेज भाई, यशवंत बेड्सकर, अर्जुन परमार, परमलाल, मोहन सहित अन्य सहपाठी और कर्मचारी मौजूद रहे।
भेल असिस्टेंट इंजीनियर एवं पदाधिकारी एसोसिएशन ने बधाई दी
भेल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भेल असिस्टेंट इंजीनियर एवं पदाधिकारी एसोसिएशन ने बधाई दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मालवीय के नेतृत्व में भेल के गेट नंबर 6 पर पहुंचकर संस्था के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को स्वस्थ, सुखद और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं।
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में आलोक जौहरी (अपर प्रबंधक), प्रभा एक्का (वरिष्ठ अधिकारी), पुराण चंद नेगी (एडी इंजीनियर), हर प्रसाद साहूज (एडी इंजीनियर), शकील मोहम्मद, प्रकेश पवार, रामानंद ठाकुर, मोहम्मद रफीक सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष महेश मालवीय, महासचिव आरके खरे, भरत साहू, आरके श्रीवास्तव, आर मंडलोई सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।