संकट की इस घड़ी में सरकार के आदेश के विरुद्ध कटौती करना गलत
भेल. भेल कार्पोरेट मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों के वेतन भत्तों में कटौती का सर्कुलर जारी किया गया है। ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने इसका विरोध किया है। यूनियन का कहना है कि कार्पोरेट मैनेजमेंट द्वारा एक तरफा निर्णय लेते हुए कर्मचारियों के वेतन भत्तों में कटौती के लिए जारी किया गया सर्कुलर गलत है।
संकट की इस घड़ी में सरकार के आदेश के विरुद्ध कटौती करना न्याय संगत नहीं है। ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं इकाई महासचिव रामनारायण गिरी ने कहा कि यूनियन इसकी कड़ी निंदा करती है। इसके साथ ही मैनेजमेंट से आग्रह करती है कि इस सर्कुलर को जल्द से जल्द वापस ले। मैनजमेंट सर्कुलर को वापस नहीं लेती तो यूनियन इसका विरोध करेगी।
गिरी ने कर्मचारियों से कहा कि घबराएं नहीं सब एकजुट होकर मैनजमेंट का सामना करने के लिए तैयार रहें। यूनियन मैनेजमेंट के इस कर्मचारी विरोधी कदम का हर स्तर पर विरोध करेगी। वह हर संभव प्रयास करेगी कि मैनेजमेंट को सर्कुलर को वापस लेना पड़े।
पहला दिन होने से कुछ कमियां भी सामने आईं
ऐबु के रामनारायण गिरी ने बताया कि कारखाने को भेल टाउनशिप में रह रहे कर्मचारियों के साथ कार्य करने के लिए खोला गया। प्रबंधन द्वारा गेटों पर थर्मल स्केनिंग एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी। पहला दिन होने के कारण कुछ अव्यवस्थाएं थीं। कुछ कर्मचारियों द्वारा स्केनिंग नहीं होने एवं सैनिटाइजेशन नहीं होने, विभागों में पानी, बाथरूम टॉयलेट की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, मास्क की उपलब्धता नहीं होने आदि की शिकायत की है। इसे भेल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है।
प्रबंधन से समस्या के निराकरण एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। प्रबंधन का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं कराई गई हैं। कहीं कुछ अव्यवस्थाएं दिखती हैं तरे उसमें सुधार किया जा रहा है। कल से सुव्यवस्थित तरीके से सभी गेट पर प्रवेश कराया जाएगा एवं सभी विभागों में पानी एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी।