मध्य प्रदेश

भेल के स्विच गियर विभाग में लगाई अपग्रेडेड सीएनसी प्यूमा लेथ मशीन


1986 में कोरिया के डेवू कम्पनी द्वारा निर्मित, भेल भोपाल के स्विचगियर विभाग में स्थापित की गई थी प्यूमा लेथ मशीन

भोपाल. बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक सी आनंदा ने भेल भोपाल के स्विच गियर विभाग में अपग्रेडेड सीएनसी प्यूमा लेथ मशीन का शुभारंभ किया। यह प्यूमा लेथ मशीन 1986 में कोरिया के डेवू कम्पनी द्वारा निर्मित, भेल भोपाल के स्विचगियर विभाग में स्थापित की गई थी। वर्ष 1997 से इस मशीन के सीएनसी कंट्रोल, सर्वो ड्राइव, सर्वो मोटर्स एवं अन्य स्पेयर्स उपलब्ध नहीं थे।

साथ ही मशीन की मैकेनिकल स्थिति भी काफी खराब हो चुकी थी। द्वि अक्षीय प्रोफाइल के लिए यह मशीन अनुपयोगी हो गई थी। इस आधार पर मशीन को पूरी तरह से नई फानुक 0द्ब टीफ सीएनसी कंट्रोलर, पीएलसी, स्पीण्डल, एक्स एवं जेड एक्सेस के लिए फानुक बीटा श्रेणी के सर्वो ड्राइव एवं मोटर, ऑपरेटर पैनल, इलेक्ट्रिकल पैनल, जेड-एक्सिस में बाल स्क्रू एवं पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिकल वाइरिंग की गई।

इस कार्य में जो खर्च आया वह इसी क्षमता एवं आकार की नई सीएनसी मशीन की खरीद की तुलना में बहुत कम है। इस कार्य के हो जाने से जॉब गुणता, उत्पादन, कार्य क्षमता एवं मशीन विश्वसनीयता में वृद्धि हुई। इसके साथ ही जॉब कार्य चक्र में कमी आई।

इस मौके पर महाप्रबंधक ऑपरेशन विनय निगम, महाप्रबंधक एससीआर, वेक्स एंड मोड अनिल जैन, अपर महाप्रबंधक ई बिलुंग, बी मंडल, जे मैत्रा, एन मलहन, एचआर पटेल, राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एके मारू, आजम खान, उप महाप्रबंधक नरेंद्र बगारे, केके पाली, वरिष्ठ मैनेजर वाईएस परमार, मैनेजर सचिन जैन एवं ईएमएक्स, एससीआर, एफडबल्यूएक्स एवं क्षेत्रीय अनुरक्षण विभाग के अन्य वरिष्ठ कार्यपालक, सुपरवाइजर एवं आर्टिसन, वर्कर यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment