छत्तीसगढ़

भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल

सूरजुपर
एक बार फिर भालुओं के हमले से मानव हानि की खबर है वन परिक्षेत्र कुदरगढ का मामला है जहां धडसेड़ी के जंगल में पशुओं को चराने के लिए गए चरवाहों पर भालू ने हमला कर दिया जिससे दो लोगों को मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रुप से घायल है जिनका नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है जब बुजुर्ग लालजी के साथ किशोर राम प्रसाद गांव के समीप जंगल में मवेशी चराने गया था।  इसी दौरान झाड़ी में छिपे भालू ने अचानक हमला कर।  दोनों के चीख-पुकार से ग्रामीणों ने भालू के चंगुल में फंसे दोनों को किसी तरह अलग किया गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वही भालू के हमले से दो अन्य लोग घायल है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराकर घर भेज दिया गया। साथ ही वनविभाग ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दे दिया है। भालू और किसी को नुकसान न पहुंचाये इसलिए विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने भी कहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment