नई दिल्ली
कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा हैं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 20 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 81 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 5000 लोगों की मौत हो गई है. WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई.
भारत में कोरोना वायरस के 81 मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के 5 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब 81 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.
एअर इंडिया ने 6 देशों की उड़ानों को किया रद्द
एअर इंडिया ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इजराइल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जाने वाली अपनी उड़ानों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है. एअर इंडिया के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कोरोनो वायरस महामारी पर बढ़ती चिंताओं के बीच ये जानकारी दी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़े
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. यहां पर कोरोना वायरस के 17 पॉजिटिव केस हो गए हैं. पुणे में 10, मुंबई में 3, ठाणे में 1 और नागपुर में 3 मामले सामने आए हैं.