खेल

भारत दौरे के लिए लाबुशाने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में शामिल

मेलबर्न 
फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। लाबुशाने ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके 58.05 की औसत से रन बनाए। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में शतक जड़ा। हरफनमौला सीन एबोट की पांच साल बाद टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर एश्टन एगर भी टीम में लौटे हैं। ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और नाथन लॉयन टीम में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार जोड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर टीम में हैं। पहला वनडे मुंबई में 14 जनवरी को, दूसरा राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘हमें यकीन है कि मार्नस लाबुशाने भारत में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारी वनडे टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम है।’ मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत नहीं जाएंगे। उनकी जगह सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड प्रभारी होंगे। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment