खेल

भारत की ओर से 62वें टेस्ट अंपायर बनेंगे नितिन मेनन 

मुंबई 
भारत के नितिन मेनन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे जिन्हें 27 नवंबर से अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच देहरादून में होने वाले आगामी टेस्ट मैच के लिए मैदानी अंपायरों में रखा गया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी। मेनन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले 62वें अंपायर होंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर नरेंद्र मेनन के बेटे नितिन 2005 में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के प्रदेश पैनल के अंपायर बने थे। 

अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और लिस्ट-ए मैचों में मध्यप्रदेश की नुमाइंदगी कर चुके नितिन ने 2006 में बीसीसीआई का अखिल भारतीय अंपायरिंग इम्तिहान पास किया। वह 2007-08 सत्र से घरेलू मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं । वह 57 प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा 22 वनडे, नौ टी20 और 40 आईपीएल मैचों में अंपायर रह चुके हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment