छत्तीसगढ़

भारती कॉलेज दुर्ग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण से जानी कृषि की आधुनिक तकनीक

दुर्ग
भारती कॉलेज दुर्ग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने दक्षिण भारत शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कोयंबटुर, कोच्ची, मुन्नार एवं चेन्नई का भ्रमण किया। ज्ञान की दृष्टि से आयोजित इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटुर, केरल कृषि विश्वविद्यालय, कोच्ची एवं मत्सस्य पालन एवं शोध केन्द्र, कोच्ची का दौरा किया। इस भ्रमण के दौरान विद्याथियों को कृषि एवं कृषि में उपयोग यंत्रों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हे संतुष्ट किया गया। इसी कड़ी में विद्यार्थियों वंडर ला वाटर पार्क, शिवा स्टेच्यू, लूल्लू मॉल, चाईना फिस नेट, सेंट फ्रान्सिस चर्च, एलप्पि, मुन्नार एवं चेन्नई के मरिना बीच का भी भ्रमण किया। इस सफल शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अम्बर दिवान, मिनाली मशिह, शिवानी शैनी एवं अंकित उपस्थित थे। कॉलेज द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन पर कॉलेज के प्रबंधक सुशील चन्द्राकर एवं जय चन्द्राकर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एके दुबे ने विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को बधाई दी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment