खेल

भारतीय निशानेबाज इलावेनिल ने वर्ल्ड कप का पहला गोल्ड मेडल जीता

रियो डि जनेरो 
निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सभी को पछाड़ते हुए आईएसएसएफ सीनियर वर्ल्ड कप में पहला गोल्ड मेडल जीता। इससे यह उपलब्धि हासिल करने वालीं वह तीसरी भारतीय बन गईं। 20 साल की निशानेबाज का प्रदर्शन हालांकि भारत के लिए ओलिंपिक कोटे में नहीं बदल सका क्योंकि अंजुम मोद्गिल और अपूर्वी चंदेला ने पहले ही देश को मिलने वाले दो स्थान पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप में हासिल कर लिए हैं। अपूर्वी और अंजुम आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल चरण की प्रतियोगिता में कोई पदक हासिल नहीं कर सकीं जो क्रमश: दुनिया की नंबर एक और दो निशानेबाज हैं। अंजुम फाइनल में 166.8 अंक से छठे स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी क्वॉलिफिकेशन पार नहीं कर सकीं और 11वें स्थान पर रहीं। सीनियर स्तर पर अपने पदार्पण वर्ष में 20 साल की इलावेनिल ने बुधवार को फाइनल में 251.7 अंक का स्कोर जुटाया जिससे उन्होंने ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश को पछाड़ दिया जिन्होंने 250.6 अंक से सिल्वर जीता। 

चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन ने ब्रॉन्ज जीतने के अलावा तोक्यो-2020 ओलिंपिक के दो कोटा स्थान में से एक हासिल किया। दूसरा कोटा ईरान ने हासिल किया। भारत पहले ही इस स्पर्धा में कोटा सुनिश्चित कर चुका है। अंजलि भागवत और अपूर्वी चंदेला इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दो अन्य निशानेबाज हैं। भारत ने इस साल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में चार विश्व कप स्वर्ण पदकों में तीन अपने नाम किए हैं। इलावेनिल एशियाई चैंपियन के अलावा जूनियर विश्व कप की स्वर्ण पदकधारी हैं और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गगन नारंग के युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए की गई शुरुआत ‘प्रोजेक्ट लीप’ के लिए चुनी गईं थी। गुजरात की इलावेनिल ने क्वॉलिफिकेशन में अपनी सीनियर अंजुम को पछाड़ दिया था। उन्होंने 629.4 अंक जुटाए जबकि अंजुम ने 629.1 अंक बनाए जिससे दोनों क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। दुनिया की नंबर-1 निशानेबाज अपूर्वी फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकीं। वह 627.7 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं। भारत का दबदबा इतना था कि मेहुली घोष ने प्रतिस्पर्धा से इतर न्यूनतम क्वॉलिफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में 629.1 अंक का स्कोर बनाया जो उन्हें फाइनल में स्थान दिला सकता था। अंजुम पहले पांच शॉट के बाद आगे चल रही थीं, लेकिन दूसरी सीरीज के खराब होने से वह नीचे खिसक गईं और 12वें शॉट तक पांचवें स्थान पर पहुंच गईं लेकिन इलावेनिल शानदार प्रदर्शन करते हुए सियोनाद से आगे निकल गईं। 

अमेरिका की मैरी टकर सबसे पहले बाहर हुईं। इलावेनिल ने 24 शॉट के फाइनल में चार शॉट से पहले 1.4 अंक की बढ़त बनाई हुई थी। सियोनाद और इलावेनिल के बीच अंत तक मुकाबला चला लेकिन भारतीय निशानेबाज पहला स्थान हासिल करने में सफल रहीं। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में अनुराज सिंह ने भारतीय टीम में वापसी करते हुए प्रीसिशन चरण में 292 का मजबूत स्कोर बनाया जिससे वह 12वें स्थान पर पहुंचीं। हमवतन चिंकी यादव 290 अंक से 17वें जबकि अभिदन्या अशोक पाटिल 286 से 43वें स्थान पर हैं। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में पहले एलिमिनेशन दौर में क्वॉलिफिकेशन वर्ल्ड रेकॉर्ड रहा जिसमें ऑस्ट्रिया के जान लोचबिहलर ने 1188 अंक जुटाए। भारत के संजीव राजपूत ने पहले एलिमिनेशन दौर में 1170 अंक से 14वें स्थान हासिल किया।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment