प्राग
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने चौथे दौर में स्वीडन के जीएम निल्स ग्रैंडेलियस से अंक साझा करने के बावजूद प्राग शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग की तालिका में एकल बढ़त कायम रखी। इसमें खेल रहे 10 खिलाड़ियों में एक अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा ने चौथे दौर में अमेरिका के सैम शंकलैंड से ड्रा खेला। हरिकृष्णा को तीसरे दौर में दुनिया के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा से शिकस्त मिली थी। विश्वनाथन आनंद के बाद गुजराती भारत के दूसरे रैंकिंग के खिलाड़ी हैं। वह ग्रैंडेलियस को हरा नहीं सके और 35 चाल के बाद दोनों के बीच ड्रा पर समझौता हुआ। हरिकृष्णा ने 48 चाल के बाद शंकलैंड से अंक बांटे। पांचवें दौर में गुजराती का सामना फिरौजा से होगा जबकि हरिकृष्णा रूस के निकिता वितियुगोव से भिड़ेंगे।