छत्तीसगढ़

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री हुए शामिल

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला (आईआईसीटीएफ)  का अवलोकन किया तथा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित मेले में बड़ी संख्या में भारतीय सहकारी समितियों और अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने स्टॉल लगाया है। इन स्टालों के द्वारा वन उत्पादों के साथ ही धान खरीदी से लेकर संग्रहण और विपणन की जानकारी दी जा रही है। छत्तीसगढ़ के स्टॉलों का निरीक्षण कर कृषि मंत्री चौबे ने वन उत्पादों के संबंध में कई जानकारियां ली। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के स्टॉल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी ली और छत्तीसगढ़ में भी किसानों के लिए इसी तरह की व्यवस्था स्थापित करने को लेकर रुचि दिखाई। मेले में 35 देशों के 150 सहकारी समितियां हिस्सा ले रही हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment