मध्य प्रदेश

भाजपा महापौर चुनाव के नए नियमों के विरोध में सड़कों पर

 

भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने के सरकार के निर्णय के विरोध् में भाजपा सड़कों पर उतरेगी। इस विरोध के बहाने वह बूथ लेबल तक के अपने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव से पहले रिचार्ज करेगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व महापौर उमाशंकर गुप्ता सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों की मानी जाए तो बैठक में यह तय किया गया है कि अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन हर जगह पर किया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किया जाएगा। हर बूथ कार्यकर्ता को  नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार रखा जाए। पार्टी पूरे जोश और मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ेगी, ताकि शहरों में अपनी सरकार बनाकर प्रदेश सरकार को उसकी असफसता का जवाब दिया जा सके। भोपाल में नए वार्डो के परिसीमन को लेकर दावे और आपत्ति भाजपा के नेता भी दर्ज कराएं। इस पूरी प्रक्रिया में भोपाल के नेता हर स्तर पर नजर रखेंगे। यह भी तय किया गया कि यदि इस काम में प्रशासन ने सरकार के दबाव में कोई गड़बड़ी की तो भाजपा उसका भी विरोधी करेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment