राजनीति

भाजपा को भरोसा है सिंधिया के उनकी पार्टी में आने के बाद MLA फ्लोर टेस्ट में BJP का देंगे साथ

भोपाल
बेंगलुरू से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों पर कांग्रेस और भाजपा की नजर है। भाजपा को भरोसा है कि सिंधिया के उनकी पार्टी में आने के बाद ये सभी विधायक सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में भाजपा का साथ देंगे। इसके चलते यह भी हो सकता है कि शिवराज सिंह चौहान ऐनवक्त पर बेंगलुरू जाकर इन सभी को अपने साथ ला सकते हैं।

सूत्रों की मानी जाए तो दिल्ली में कुछ देर में यह तय हो जाएगा कि बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थकों भोपाल कैसे लाया जाए। वहां मौजूद 6 मंत्रियों की शनिवार को विधानसभा से सदस्यता खत्म कर दी गई। अब वहां पर 16 विधायक ओर हैं। फ्लोट टेस्ट में इनके वोट अहम भूमिका निभाएंगे। फिलहाल इन विधायकों को भाजपा अपने साथ मान कर चल रही है। इसलिए इन विधायकों को भोपाल लाने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेता भी जुट गए हैं। इन्हें भोपाल लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर या शाम को बेंगलुरू जा सकते हैं। जहां से वे इन विधायकों को अपने साथ भोपाल ला सकते हैं।

इधर कांग्रेस की भी नजर इन विधायकों पर है। भोपाल आने के बाद कांग्रेस इन विधायकों से संपर्क करने का पूरा प्रयास करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि इनमें से कई विधायकों को गुमराह कर बेंगलुरू ले जाया गया है। ऐसे में वहा उनसे संपर्क करेगी तो विधायक सरकार के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। इसलिए कांग्रेस भी इनके भोपाल आने के बाद हर हाल में संपर्क करने का प्रयास करेगी।

बेंगलुरू में मौजूद विधायकों ने अपने वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो में सभी ने कहा कि वे सिंधिया के साथ हैं और अपने स्वैच्छा से यहां पर मौजूद हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि वे भोपाल तब तक नहीं आएंगे जब तक उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी।

इधर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि वीडियो में कोई दूसरा व्यक्ति धीमी आवाज में यह बता रहा है कि विधायकों को क्या बोलना है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सेयद जाफर ने कहा कि इन सभी के जारी वीडियो देखने के बाद यह स्पष्ट है कि किसी भी नेता ने अपनी मर्जी से कोई बयान नहीं दिया है, सब भाजपा की चाल और साजिश है। वीडियो में कोई दूसरा व्यक्ति फुसफुसाती आवाज में बता रहा कि क्या बोलना है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment