भोपाल
भदभदा पुल से तालाब में कूदने वाले युवक को तलाशने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम ने सुबह पांच बजे से रेस्क्यू शुरू कर दिया। लगातार हो रही बारिश के चलते तेज बहाव होने के कारण शव को तलाशने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ युवक की पहचान भी अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना कि लाश बाहर आने के बाद ही शिनाख्त हो सकेगी। टीटी नगर सीएसपी उमेश तिवारी के मुताबिक कल शाम भदभदा पुल से एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी थी। उसके पानी में कूदने ही आपदा प्रबंधन की टीम ने रात तक रेस्क्यू कर उसे खोजने की कोशिश की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। आज सुबह करीब पांच बजे से टीम एक बार फिर तालाब के पानी में उतरी और उसे खोजने की कोशिश की। रेस्क्यू टीम गहरे पानी में उतरकर उसे तलाशने में जुटी हुई है। अभी तक किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि जब तक बॉडी पानी से बाहर नहीं आ सकती, तब तक उसकी पहचान करना मुश्किल है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।