नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में दो ऐसी टीमों का नाम बताया है, जो अभी तक सबसे इंप्रेसिव रही हैं। ब्रेट ली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वो बात है, जो महिला क्रिकेट को अगले लेवल तक ले जाएगी। 21 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज हो रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। पहले मैच में मेजबान टीम का मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम से होना है।
ली ने कहा, 'इस टूर्नामेंट के साथ महिला क्रिकेट अगले पड़ाव तक पहुंचेगा। मुझे इस बात पर गर्व है कि इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। पहला मैच सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है जो इस टूर्नामेंट का टोन सेट करेगा। इस टूर्नामेंट की ये दोनों टीमें सबसे इंप्रेसिव टीमें भी हैं।' इस टूर्नामेंट के दौरान सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबर्न के छह मैदानों पर सभी मैच खेले जाने हैं।
उन्होंने कहा, 'ये सभी मैदान दुनिया के बेस्ट क्रिकेट मैदानों में शुमार हैं, फैन्स और खिलाड़ियों दोनों के लिए ये काफी अच्छा रहेगा। महिला क्रिकेट देखने में मजा आएगा। हर मैदान पर मैच देखने वालों को मजा आएगा, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि अपने टेस्ट डेब्यू पर मैंने इस मैदान पर पांच विकेट लिए थे।'
ली ने कहा कि पिछले कुछ समय में महिला क्रिकेट की ग्रोथ देखकर वो काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'महिला क्रिकेट देखकर मैं खुश और हैरान हूं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि इस चुनौती से पार पाना मुमकिन है। एमसीजी मैदान हो या और कोई मैदान आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 इतिहास में दर्ज होगा। इस टूर्नामेंट में ऐसे पल देखने को मिलेंगे, जिन्हें आने वाली जनरेशन याद रखेगी।' ली ने कहा, 'भारतीय महिला बैटिंग ऑर्डर हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज और शैफाली वर्मा की मौजूदगी से काफी मजबूत नजर आता है। हमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर नजर बनाए रखनी होगी।'