राजनीति

बोले-खुद की तारीफ करते हैं पर काम नहीं, नीतीश का केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव के लिए आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जनसभाएं करने वाले हैं. नीतीश कुमार को साथ लेकर अमित शाह पूर्वांचल और बिहार के लोगों को साधना चाहते हैं. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता भी जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को दिल्ली की चुनावी रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
न्याय के साथ विकास किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को बधाई देता हूं. 40 लाख लोगों को घर का हक दिया है. ये कोई मामूली बात नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार जंगलराज के नाम से जाना जाता था. लोगों में डर था. जब मुझे मौका मिला तो मैंने न्याय के साथ विकास किया. नीतीश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप ने 15 साल कांग्रेस को दिया, 5 साल आम आदमी पार्टी को दिया, अब हमें मौके दीजिए.
अब NDA को जेपी नड्डा आगे बढ़ाएंगेः नीतीश कुमार
संगम विहार में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि NDA को बढ़ाने में जेपी नड्डा की अहम भूमिका होगी. शनिवार को पेश किए गए आम बजट के लिए केंद्र सरकार को बधाई देता हूं. बजट स्वागत योग्य है. नए टैक्स स्लैब से मध्य वर्ग के लोगों को आसानी होगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में प्रीपेड बिजली शुरू किया था. अब पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा. कोई अब बिजली का मिसयूज नहीं करेगा. कुछ लोग खुद अपनी तारीफ करते हैं, लेकिन कोई काम नहीं करते हैं. नीतीश ने कहा कि चीजें मुफ्त करने से क्या मिल जाता है?

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment