देश

बैंक लॉकर में सामान रखना हुआ महंगा, एसबीआई ने चार्ज बढ़ाया

नई दिल्ली 
बैंक लॉकर में सामान रखना हुआ महंगा, एसबीआई ने चार्ज बढ़ायाअधिकतर लोग अपनी कीमती वस्तुओं एवं दस्तावेजों को बैंक के लॉकर में रखना पसंद करते हैं। इसका मूल कारण यह है कि ये घर की अपेक्षा बैंक के लॉकर में अधिक सुरक्षित रहते हैं। इसके लिए बैंक शुल्क वसूल करती है। अगर आपका लॉकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI)में है तो अगले महीने से लॉकर में सामान रखना महंगा होने जा रहा है। एसबीआई ने लॉकर के शुल्क में बढ़ोतरी की है और नई दरें 31 मार्च से लागू होंगी।
 
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, उसने लॉकर के आकार के आधार पर रेंटल चार्ज को 500-3,000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह फीस इस बात पर भी निर्भर करेगी कि खाताधारक का लॉकर किस शहर में है।
मेट्रो शहरों के लिए चार्ज
 अगर मेट्रो या बड़े शहर में छोटा लॉकर है तो रेंटल चार्ज को 500-2,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। इन्‍हीं शहरों में बड़े लॉकर की फीस में 2,000-8,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment