मुंबई
बैंकिंग शेयरों के निराशाजनक प्रदर्शन से गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 297.55 अंक (0.78%) लुढ़ककर 37,880.40 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.75 अंकों (0.70%) की गिरावट के साथ 11,234.55 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,130.23 का ऊपरी स्तर तथा 37,802.93 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,293.35 का उच्च स्तर तथा 11,208.55 का निम्न स्तर छुआ।
बीएसई पर आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 15 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 35 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।