देश

बेहतर प्रदर्शन से मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई
कारोबारी सत्र के पहले दिन बैंकिंग शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 163.68 अंक (0.44%) मजबूत होकर 37,145.45 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.85 अंकों (0.52%) की तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,244.08 का ऊपरी स्तर तथा 36,784.47 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,028.85 का उच्च स्तर तथा 10,889.80 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 35 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 12 अंकों की गिरावट के साथ 36,969 पर खुला, वहीं निफ्टी भी 10 अंक नीचे गिरकर 10,936 पर खुला।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment