जबलपुर
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें कम नही हो रही है। आज सोमवार को होने वाली जबलपुर हाईकोर्ट में उनके निर्वाचन शून्य घोषित करने की याचिका पर सुनवाई टल गई। अब केस की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी। केस की सुनवाई टलने की वजह जस्टिस धगट की डीबी गठित न हो जाना बताया जा रहा है।
दरअसल, भोपाल के एक पत्रकार ने जबलपुर हाई कोर्ट में एक चुनाव याचिका दायर की थी जिसमे ये कहा गया था कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लोकसभा चुनाव के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काकर चुनाव जीता था जो कि पूरी तरह से गलत है।पत्रकार ने ये चुनाव याचिका एक मतदाता की हैसियत से दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था और 4 हफ्तों में जवाब मांगा गया था। इसी पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन जस्टिस के मौजूद ना होने पर सुनवाई टाल दी गई। बहरहाल अब जबलपुर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।