राजनीति

बीजेपी को 12-13 सीटें जीतने की उम्मीद, राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव

 
नई दिल्ली

राज्यसभा की 55 रिक्त सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे और बीजेपी को उम्मीद है कि यह 12 से 13 सीटें अपने नाम कर लेगी। अगर बीजेपी इन सीटों को जीत लेती है तो ऊपरी सदन में इसकी संख्या 94-95 हो जाएगी। अगला चुनाव नवंबर में होगा जब बीजेपी को यूपी से सीटें आने की उम्मीद है। हालांकि, तब भी बीजेपी के लिए ऊपरी सदन में बहुमत की स्थिति में आना संभव नहीं है।
इस चुनाव डीएमके और एआईएडीएमके 3-3 सीटें जीत सकती है। जेडीयू, बीजेडी और आरजेडी को भी दो-दो सीटें मिलने की उम्मीद है। टीएमसी को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि वाईएसआरसीपी और टीआरएस के खाते में क्रमशः चार और एक सीट जाती दिख रही हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें हैं लेकिन 2022 में भी बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि इन तीनों ही राज्यों में सत्ता में नहीं है। इन तीनों राज्यों से बीजेपी के पास फिलहाल 21 सांसद हैं जिसकी संख्या 2022 में आधी हो जाएगी।

चुनावी अधिसूचना 6 मार्च को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च है। मतदान 26 मार्च की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। जिसके बाद शाम 5 बजे मतगणना होगी। इन 55 सीटों में से 7 महाराष्ट्र, 4 ओडिशा, 5 तमिलनाडु, 5 पश्चिम बंगाल, 4 आंध्र प्रदेश, 2 तेलंगाना, 3 असम, 5 बिहार, 2 छत्तीसगढ़, 4 गुजरात, 2 हरियाणा, 1 हिमाचल प्रदेश, 2 झारखंड, 3 मध्य प्रदेश, 1 मणिपुर, 3 राजस्थान और एक मेघालय से हैं।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment