देश

बीएसएनएल के 1,999 प्लान में यूजर्स को 3जीबी डेटा और 436 दिन तक की वैलिडिटी

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को कई बेस्ट प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। मंथली प्लान्स के अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ धांसू लॉन्ग टर्म प्लान भी शामिल हैं। दिसंबर 2019 में बीएसएनएल ने 365 दिन की वैलिडिटी वाला एक अपग्रेडेड प्लान लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के पास 1,699 रुपये का भी एक ऐनुअल प्लान मौजूद है। आइए जानते हैं बीएसएनएल अपने इन लॉन्ग टर्म प्लान्स में क्या कुछ ऑफर कर रहा है और आपके लिए इनमें से कौन सा ज्यादा फायदेमंद है।

1,699 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। कॉलिंग के लिए इसमें रोज 250 मिनट मिलते हैं। प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें एक साल तक के अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ बीएसएनएल ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 60 दिन का लोकधुन कॉन्टेंट भी फ्री मिलता है।

1,999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी डेली 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट मिलते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में बीएसएनएल टीवी और बीएसएनएल ट्यून्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ऑफर में 71 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
बीएसएनएल के 1,999 वाले प्लान पर कंपनी अभी ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी में 71 दिन जुड़ जाते हैं। ऐसे में इस ऑफर के साथ प्लान की वैलिडिटी 365 दिन से बढ़कर 436 दिन हो जाती है। बीएसएनएल का इस ऑफर का लाभ 15 फरवरी तक उठाया जा सकता है। बता दें कि यह प्लान अभी केवल चेन्नै, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लाइव है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment