नई दिल्ली
भारत संचार निगम लिमिटेड में अगस्त और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड में जुलाई व अगस्त महीने का वेतन अधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं मिला है। इसको लेकर वे काफी नाराज हैं और मंगलवार को मुख्यालय समेत पूरे देश के बीएसएनएल के जिला मुख्यालयों पर अधिकारी और कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।
इस बाबत अधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें तो इन दोनों कंपनियों के प्रबंध तंत्र ने यह कहते हुए अपने हाथ खड़े कर लिए हैं कि उसके पास पैसा है ही नहीं तो कहां से दे। जब सरकार देगी तभी उनको सेलरी बांटी जा सकती है। इस बाबत भारत संचार निगम लिमिटेड के लोगों ने बताया कि पूरे देश के पौने दो लाख अधिकारियों-कर्मचारियों की कुल सेलरी 1,100 करोड़ रुपए हैं लेकिन, उन्हें पूरी सैलरी भी नहीं मिल रही है। सरकार केवल 700 करोड़ रुपए ही सैलरी दे रही है। यानि सैलरी से जो पैसा जीपीएफ, बैंंक लोन, सोसायटी में जाता है वह नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर भी कर्मचारी गुस्से में हैं।