मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कोनारी प्राथमिक शाला में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बीईओ का घेराव किया, बीईओ के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कोनारी प्राथमिक शाला में एक शिक्षक द्वारा पांच कक्षाओ का संचालन किया जा रहा है, जिसके चलते यहां बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगातार ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की मांग स्थानीय अधिकारियों से करते थक चुके थे, जिसके बाद ग्रामीण व छात्र मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा कार्यलय 6 किलोमीटर पैदल रैली निकालकर पहुंचे और विकासखण्ड शिक्षा कार्यलय का घेराव कर दिया। शिक्षा कार्यालय के मुख्य गेट के सामने बैठकर शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की तब कहीं जाकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों व छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया और वापस लौट गए।