बिहार में मुंह चिढ़ाती शराबबंदी! चार ट्रकों पर लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

अररिया 
बिहार में मुंह चिढ़ाती शराबबंदी! शासन और प्रशासन के लाख प्रयास और दावे के बाद भी शराब की तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीमावर्ती राज्यों से तस्कर शराब की खेप लेकर चलते हैं और उन्हें बिहार के सीमांचल, मिथिलांचल समेत सूबे के अन्य हिस्सों में पहुंचाते हैं। 

अररिया के उत्पाद विभाग और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए चार ट्रक पर लदे बड़ी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद शराब की गिनती जारी है। जब्त शराब को पुरानी जेल कैम्पस में रखा जा रहा है। जानकारी के बाद डीएम वैद्यनाथ यादव, एसडीओ रोजी कुमारी, एसडीपीओ केडी सिंह जेल कैम्पस पहुँच कर मामले की जानकारी ली।

टीम ने अररिया- फारबिसगंज फोरलेन पर हड़िया टोलप्लाजा के पास एक ट्रक पर धान के भूसा से भरी बोरी के नीचे छिपा कर ले जाई जा रही विदेशी जब्त की है। वहीं तीन अन्य खड़ी ट्रक को अररिया जीरोमाइल मार्ग पर सड़क किनारे से बरामद किया। बताया गया कि यह शराब पश्चिम बंगाल से ट्रक पर लोड कर समस्तीपुर ले जायी जा रही थी। गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment