ग्वालियर
एक सामान्य उपभोक्ता बिजली का एक महीने का बिल यदि निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करता तो बिजली कंपनी तत्काल उसे कनेक्शन काटने का नोटिस थमा देती है लेकिन सरकारी विभागों पर बिजली कंपनी मेहरबान है। ग्वालियर जिले में संचालित सरकारी विभागों पर बिजली बिल के 8 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। कंपनी 6 महीने से इन्हें नोटिस थमा रही है लेकिन विभाग पैसा जमा नहीं कर रहे अब कंपनी कनेक्शन काटने की तैयारी कर रही है।
ग्वालियर जिले में संचालित होने वाले राज्य और केंद्र सरकार के 20 विभाग ऐसे हैं जिनपर करीब सवा आठ करोड़ रुपये बिजली बिल के बकाया हैं। सबसे ज्यादा 3 करोड़ से ज्यादा की राशि पुलिस विभाग पर बकाया है। इसके अलावा नगर निगम पर भी बिजली बिल का 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक पिछले छह महीने में कई बार विभाग प्रमुखों को नोटिस दिया गए लेकिन किसी ने भी बिल जमा नहीं कराये। लेकिन यदि इस महीने यदि डिफॉल्टर विभाग बिजली बिल की बकाया राशि नहीं चुकाते तो विभाग के कनेक्शन काटे जायेंगे।
इन विभागों पर है बकाया
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा पुलिस विभाग पर 3 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपये बकाया है इसे बाद नगर निगम का नंबर आता है उसपर भी 1 करोड़ 28 लाख 23 हजार रुपये का बिल बकाया है। इसे अलावा स्वास्थ्य विभाग पर 72 लाख 12 हजार, शिक्षा विभाग पर 52 लाख 85 हजार, पीएचई पर एक लाख 26 हजार, राजस्व विभाग पर सात लाख 14 हजार, कृषि विभाग पर एक लाख 80 हजार, वन विभाग पर चार लाख 99 हजार, आदिम जाति कल्याण विभाग पर 17 लाख 90 हजार, कलेक्ट्रेट पर 27 लाख 77 हजार, आर टी ओ पर दो लाख दो हजार, पी डब्ल्यू डी पर 14 लाख 17 हजार रुपये के साथ साथ अन्य सरकारी विभागों पर एक करोड़ 19 लाख 27 हजार रुपये बकाया है। राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार के विभागों पर भी बिजली बिल की राशि बकाया है। इसमें रेलवे पर एक करोड़ 18 लाख, पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल पर 44 लाख 56 हजार रुपये एवं अन्य विभागों पर सात लाख 55 हजार रुपये की राशि बकाया है।