मध्य प्रदेश

बावड़ियाकला रेलवे ओव्हर-ब्रिज का लोकार्पण आज

भोपाल

लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे बावड़ियाकला लेवल क्रॉसिंग पर निर्मित रेलवे ओव्हर-ब्रिज का लोकार्पण होगा। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

लोकार्पण समारोह में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  आरिफ अकील, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  जयवर्द्धन सिंह तथा जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। महापौर  आलोक शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक मती कृष्णा गौर और  आरिफ मसूद तथा जिला पंचायत अध्यक्ष  मनमोहन नागर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

आरओबी से लाभान्वित होगी 2 लाख की आबादी

इस रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण से क्षेत्र की 2 लाख आबादी लाभान्वित होगी। करीब 33 करोड़ लागत के इस रेलवे ओवर ब्रिज के चालू होने से लोगों को बावड़िया रेलवे फाटक पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। इससे होशंगाबाद हाईवे की कॉलोनियों के रहवासियों के अलावा मिसरोद, मण्डीदीप और होशंगाबाद से आने वाले वाहनों का भी निर्बाध आवागमन संभव होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment