मध्य प्रदेश

बस नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत, 19 घायल

रायसेन
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले बुधवार देर रात बढ़ा हादसा (Accident) हो गया. एक यात्री बस (Bus) के छीगन नदी (River) में गिर जाने के चलते 6 लोगों की मौत (Death) हो गई. वहीं 19 लोग गंभीर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट की ऊंचाई से नदी में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और स्‍थानीय लोगों की मदद से लोगों बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को स्‍थानीय अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया है. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है.

जानकारी के अनुसार लोगों को बचाते हुए एक पुलिसकर्मी भी नदी में बह गया. वहीं मृतकों में दो महिलाएं व एक बच्चा भी शामिल है. यह एक निजी बस थी जो इंदौर से छतरपुर जा रही थी जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे.

वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि चालक को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ. एक व्यक्ति ने कहा कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और इसी दौरान चालक की आंख लग गई. इसके कुछ ही देर में बस सीधी नदी में जा गिरी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment