छत्तीसगढ़

बसंत पंचमी पर आज ब्राम्हण बटुकों का उपनयन संस्कार

रायपुर
श्री दिव्य सहस्त्र चंडी महायज्ञ में गुरुवार को माघ शुक्ल बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ब्राम्हण बटुकों का नि:शुल्क उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) किया जायेगा। इसके लिए पहले से ही बटुकों का पंजीयन लिया गया है। करीब 100 से ऊपर की संख्या में बटुकों को सुबह 11 बजे से विधि विधान के साथ पंडितजन गुरु मंत्र के साथ दीक्षा देंगे। दोपहर दो बजे बटुकों की बारात निकलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ आने वाले सभी आगंतुकों के लिए आयोजन समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। कोई भी सामान इन्हे लेकर नहीं आना है।

श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद शर्मा, सचिव ललित तिवारी, कोषाध्यक्ष कृष्णा रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा सप्तशती का पाठ और यज्ञ रोजाना सुबह 8.30 से 12.30 व शाम को 3 से 6 बजे तक हो रहे हैं। हवन में कई किलो सांकला समिधा का दैनिक उपयोग होने से वातावरण पूरी तरह प्राकृतिक रुप से भी शुद्ध हो रहा है। श्रद्धापूर्वक शत चंडी महायज्ञ के केवल दर्शन मात्र से ही देवी कृपा का अनुभव होता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment