राजनीति

 बदरपुर के MLA नारायण दत्त पर हमला, टिकट बेचने का सिसोदिया पर लगाया था आरोप

 
नई दिल्ली 

दिल्ली में बदरपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े रहे नारायण दत्त शर्मा पर रात में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. बुधवार रात करीब 1.30 बजे उन पर हमला किया गया. वह अभी बदरपुर से विधायक हैं और पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे.
 
ये वही विधायक हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में बदरपुर की टिकट भू-माफियाओं को बेचने का आरोप लगाया था. नारायण दत्त शर्मा 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट से 50000 वोट से जीत कर विधायक बने थे. आम आदमी पार्टी ने इनका टिकट काटकर कांग्रेस नेता राम सिंह को दे दिया था. बताया जा रहा है कि बुधवार की आधी रात को मोलरबंद में इन पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया.
 
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बदरपुर विधानसभा सीट से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर कांग्रेस से आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया था. टिकट कटते ही नारायण दत्त शर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए और मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया था.
 
आम आदमी पार्टी से नारायण दत्त शर्मा ने इस्तीफा दे दिया और अब बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment