मुंबई
मंगलवार की सुस्ती के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक तक की बढ़त के साथ 40,330 अंक के पार कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी 25 अंक की तेजी के साथ 11 हजार 880 अंक के स्तर पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती मिनटों में यस बैंक के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए तो वहीं एसबीआई के शेयर में 1 फीसदी तक की गिरावट रही. बता दें कि एसबीआई के बीते वित्त वर्ष के फंसे कर्ज (NPA) में करीब 12,000 करोड़ रुपये का अंतर पाया गया है.
दरअसल, रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि बीते वित्त वर्ष में एसबीआई का सकल एनपीए 1,84,682 करोड़ रुपये था. यह बैंक द्वारा दिखाए गए 1,72,750 करोड़ रुपये के सकल एनपीए से 11,932 करोड़ रुपये अधिक है. वहीं लंबे समय से आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक में निवेश की अनिश्चिचता बनी हुई. यही वजह है कि बैंक के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं.