देश

बंद कराने आए दुकान, महिला ने झोंकी लाल मिर्च

यवतमाल
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वाले संगठनों ने 29 जनवरी को भारत बंद का ऐलान बुलाया है। महाराष्ट्र में भी बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे 250 लोगों को अब तक पुलिस हिरासत में ले चुकी है। वहीं, यवतमाल में कुछ प्रदर्शनकारियों को दुकानें बंद कराना महंगा पड़ गया। दरअसल, दुकान बंद करने के मुद्दे को लेकर उनकी दुकानदारों से नोकझोंक हो गई। बात इतनी बढ़ी कि एक महिला ने प्रदर्शनकारियों पर लाल मिर्च झोंक दी और उन्हें खदेड़ दिया।

बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी-सीएए का विरोध करने वाले अन्य मुस्लिम संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है। वहीं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि यवतमाल में जब प्रदर्शनकारी बाजार बंद कराने पहुंचे तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया और उनकी प्रदर्शनकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। एक महिला ने तो अपनी दुकान बंद कराने पहुंचे प्रदर्शनकारियों पर लाल मिर्च झोंक दी और उन्हें दौड़ा लिया। देखें विडियो-

बता दें कि इस बंद को समर्थन देने के लिए दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने भी सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। उधर देश के कई हिस्सों से भारत बंद के दौरान हिंसा की भी खबरें आई हैं। बिहार के सीतामढ़ी में भारत बंद के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई झड़प में दो लोगों की मौत भी हो गई है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment