रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बस्तर इलाके में फ्लोराइडयुक्त पानी से निर्मित स्थिति और प्रभावित जन जीवन को लेकर कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल काफी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे कोई छोटा मोटा मामला न समझे यह कोरोना वायरस से ज्यादा घातक है।
बघेल ने कहा कि पानी के लिए सवाल उठाते हैं पर कुछ नहीं होता,तो सवाल का मतलब क्या है,सरकार गंभीर क्यों नहीं है। इसके चलते लोगों की शादियाँ नहीं हो रही हैं। संसदीय समिति बना दीजिए,वह जांच कर लें, तथ्य सामने आ जाएँगें
लखेश्वर बघेल को जवाब देकर संतुष्ट करने की कोशिश विभागीय मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने की, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए। इस बीच विधायक मोहन मरकाम ने कहा आजादी के इतने साल बाद भी यदि हम साफ पानी नहीं दे पा रहे हैं,इससे बड़ी शर्म की बात और क्या होगी। मंत्री को घिरते देख विपक्ष ने भी विधायक लखेश्वर बघेल और मोहन मरकाम का समर्थन करते हुए संसदीय समिति गठित करने की माँग की। तब मामले को शांत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने कहा मुझे पूरी जानकारी दीजिए,व्यवस्था होगी और निदान भी निकलेगा। सदस्यों की चिंता एक जागरूक जनप्रतिनिधि के नाते जायज है।