पेरिस
विश्व में नंबर तीन रोजर फेडरर ने सोमवार को कहा कि वह खुद को अगले साल के टूर्नामेंटों में तैयार रखने के लिये इस सप्ताह शुरू होने वाले पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। फेडरर ने बयान में कहा, ‘‘मैं पेरिस मास्टर्स से हटकर वास्तव में बेहद निराश हूं। मुझे खुद को (अगले सत्र के लिये) तैयार रखना होगा क्योंकि मैं एटीपी टूर में जब तक संभव हो खेलना चाहता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने फ्रांसीसी प्रशंसकों से माफी चाहता हूं जिनसे मैं अगले साल रोलां गैरो में मिलूंगा। ’’ टूर्नामेंट के निदेशक गाइ फोर्गेट ने फेडरर के अंतिम क्षणों में लिये गये फैसले को निराशाजनक करार दिया।