भोपाल. प्लेबैक सिंगर हेमन्त ब्रजवासी ने रविवार शाम भोजपाल महोत्सव मेले में जमकर धमाल माचाया। शाम 7.30 बजे श्रोताओं की तालियों की गडगड़़ाहट के बीच मंच पर पहुंचे हेमंत ने बॉलीबुड गानों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मेरे रश्के कमर, बेखयाली, सावरे जैसे सुमधुर गानों की प्रस्तुति देकर श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा और भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी धनोनिया, दीपक गुप्ता, राजेंद्र सिंह यादव के साथ ही मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम मौजूद रहे। बता दें कि हेमन्त ब्रजवासी अब तक कई रियल्टी शो में हिस्सा ले चुके हैं। इसमें सा रे गा मा प, इंडियन गॉट टैलेन्ट, इंडियन म्यूजिक प्रोलीक आदि शामिल है। ये राइजिंग स्टार टू के विजेता रह चुके हैं। हेमन्त ब्रजवासी अब तक कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
मेले में उमड़ रही भारी भीड़
राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक लाखों की संख्या में लोग मेले में पहुंच चुके हैं। रविवार को सांस्कृतिक मंच परिसर से लेकर झूला जोन, खान-पान के स्टालों पर भारी भीड़ देखने को मिली। साथ ही देश भर से आई कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन के साथ ही विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदारी करने बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे। इससे दुकानदार भी काफी खुश दिखाई दिए।
लुभा रहे विभिन्न प्रदेशों से आए झूले
मेले में आने वाले बच्चों और बड़ों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र विभिन्न प्रदेशों से आए अत्याधुनिक झूले बने हुए हैं। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- विरंगे कई झूले जो बच्चों और बड़ों को लुभा रहे हैं।
शहरवासियों का मिल रहा भरपूर सहयोग
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। आसपास के क्षेत्रों के साथ ही शहरवासियों को बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है। यादव ने बताया कि मेला लगाने का हमारा मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे दुकानदारों को रोजगार देने के साथ ही शहरवासियों का विभिन्न माध्यमों से मनोरंजन कराना है। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को जहां बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं अन्य दिनों में प्रदेश और शहर की प्रतिभाओं को मेला मंच पर मौका दिया जा रहा है। मनोरंजन की इस श्रृंखला में रविवार को प्लेबैक सिंगर हेमन्त ब्रजवासी द्वारा सुमधुर गानों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर मेला समिति के वीरेंद्र तिवारी, शुनील शाह, मधु भवनानी, चंदन वर्मा, महेंद्र नामदेव, विनय सिंह, दीपक शर्मा, दीपक बैरागी, शैलेंद्र सिंह जाट, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, देवेंद्र चौकसे, आफताब सिद्दिकी, सुनील वैष्णव, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।