भोपाल
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब दूसरे प्रत्याशी के रूप में सुमेर सिंह सोलंकी के नाम की घोषणा की है। भाजपा की नजर अब राज्यसभा की दूसरी सीट पर भी है। सुमेर सिंह आदिवासी वर्ग से आते हैं। उधर कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। नामांकन भरने के दौरान उनकी पत्नी अमृता सिंह और बेटे जयवर्धन सिंह, विवेक तन्खा और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने दूसरी राज्यसभा सीट के लिए अभी किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को नामांकन भरेंगे। यह भी कहा जा रहा था कि भाजपा में शामिल होने से पहले ही उनसे इसको लेकर बात हो चुकी थी। माना जा रहा है कि भाजपा सिंधिया को राज्यसभा में भेजकर वहां केंद्रीय मंत्री बनाएगी।
सोलंकी ने पांच सौ गांवों में चलाया स्वच्छता अभियान
साेलंकी शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक हैं। सोलंकी अध्यापन के साथ ही समाज सेवा में सक्रिय हैं और इन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। डाॅ. साेलंकी लंबे समय से स्वच्छता और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते रहे हैं। पिछले छह सालों में उन्होंने 240 गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए और करीब साढ़े 600 जागरूकता रैली निकाली। इन्होंने सवा 500 गावों में स्वच्छता अभियान के लिए स्वच्छता दूत नियुक्त किए। इसके अलावा करीब डेढ़ सौ गाैरी बंधनों का निर्माण लोगों के सहयोग से करवाया। साेलंकी के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दो राष्ट्रीय पुरस्कार और चार राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुका है।