नई दिल्ली
केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे थे। इस वजह से उन्हें आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम में जगह नहीं दी गई। वनडे और टी-20 के उपकप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में ओपन करना तय माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में कप्तानी करने वाले रोहित ने ओपन भी किया, लेकिन वह खाता नहीं खोल सके। दूसरी ओर, टीम से बाहर जाते ही केएल राहुल (131 रन, 122 गेंद, 10 चौके और 4 छक्के) ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए शतक जड़ दिया।
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका के बीच विजयनगरम में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया था। यह मैच ड्रॉ रहा। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 279 रनों पर घोषित कर दी थी। सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर थी। वह उम्मीद के अनुसार ओपनिंग करने भी उतरे, लेकिन वह दो गेंद में बिना कोई रन बनाए वार्नोन फिलांडर की गेंद पर आउट हो गए।
मौका नहीं भुना सके रोहित
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा के लिए यह अभ्यास मैच लय हासिल करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह इस मौके का लाभ नहीं उठा पाए। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने मैच के तीसरे और आखिरी दिन आठ विकेट के नुकसान पर 265 रन बना मैच ड्रॉ करा लिया।
राहुल के शतक की बदौलत जीता कर्नाटक
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल के शतक की मदद से कर्नाटक ने केरल को 60 रन से हराया। राहुल ने 122 गेंदों पर 131 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। यह मैच विजय हजारे ट्रोफी में ग्रुप-ए के तहत खेला गया था। इस मैच में कप्तान मनीष पांडे ने भी 50 रन बनाए, लेकिन केरल के गेंदबाज कर्नाटक को 294 रन पर रोकने में सफल रहे। कर्नाटक के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा केरल के सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद के 104 रन के बावजूद उसकी टीम 234 रन पर आउट हो गई।